gautamgambhir

आज भी लगातार चौथे दिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 2 मुकाबले होंगे जिसमे से 18वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली में शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर कायम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक इस सीजन में 4 मैच खेलें है जिसमे से कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मैच में जीत दर्ज की है वहीँ उसको एक मैच में हर क्स सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
दिल्ली डेयरडेविल्स तीसरे नंबर पर कायम
जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं जिसमे से दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 मैच में जीत व 1 मैच हारी है। दिल्ली डेयरडेविल्स 4 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

संभावित टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेयिंग इलेवन): गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा (विकेट-कीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव

दिल्ली डेयरडेविल्स (प्लेयिंग इलेवन): जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, आदित्य तारे, कार्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम।