इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच आज 4 बजे खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
मुंबई इंडियंस टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोश बटलर, नीतीश राणा, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
गुजरात लायंस टीम- सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार, बेसिल थंपी, दिनेश कार्तिक।
मुबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में 4 मैच खेलें है जिसमे से मुंबई ने लगातार तीन मैच अपने नाम करें हैं। मुंबई की टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। पिछले मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ खराब शुरुआत के बावजूद धमाकेदार वापसी करते हुए उस मैच को जीता था। उस मैच में वेस्ट इंडीज के लेग स्पिनर गेंदबाज सैमुअल बद्री हैट्रिक ली थी।
जबकि गुजरात लायंस की टीम ने पिछले मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी। गुजरात लायंस ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं जिसमे से वो 2 मैच हार चुकी है। गुजरात की टीम 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है।
मुंबई में कीरोन पोलार्ड ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था जिसे उनकी फॉर्म लौट आई है अब वे और भी खतरनाक हो सकते हैं। वहीं नीतीश राणा और पंड्या ब्रदर्स क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।