virat-kohli

आज भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 2 मुकाबले होंगे जिसमे से 17वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच आज 8 बजे से खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक इस सीजन में 4 मैच खेलें है जिसमे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 मैच हारी वहीं उसने 1 मैच में जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है। पिछले मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ खराब शुरुआत के बावजूद धमाकेदार वापसी करते हुए उस मैच को जीता था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वेस्ट इंडीज के लेग स्पिनर गेंदबाज सैमुअल बद्री हैट्रिक ली थी।

जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 4 मैच खेलें है जिसमे से उसे 3 मैच में हार वहीं 1 मैच में जीत मिली है। 3 मैच हारी वहीं उसने 1 मैच में जीत दर्ज की है। 2 अंकों के साथ 2 अंकों के साथ अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को पिछले मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम ने हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) : एबी डीविलिएर्स, विराट कोहली(कप्तान), शेन वॉटसन , क्रिस गेल, मनदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, पवन नेगी, एस. अरविन्द।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्यूसन, अंकित शर्मा, राहुल चहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर।