बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड और अपने दमदार किरदार के लिए तारीफे बटोरने वाले एक्टर राजकुमार राव अब अपने अगले प्रोजेक्ट में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि इसके लिए राव आधे गंजे होने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दरअसल फिल्म मेकर हंसल मेहता नेता जी सुभाष चंद्र के जीवन पर आधारित वेब सीरीज बना रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने नेता जी के किरदार के लिए राजकुमार राव को चुना है। राजकुमार राव इस फिल्म के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी। इस वेब सीरीज का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
राजकुमार राव ने डिजिटल एप एएलटी बालाजी के लॉन्च के अवसर पर कहा कि मई में शूटिंग शुरू होने के बाद आप लोग मुझे आधा गंजा देखेंगे। उन्होंने बताया कि इस सीरीज की शूटिंग के लिए हम कोलकाता, यूरोप सहित कई जगहों पर जाएंगे।
आपको बता दें कि राजकुमार राव और हंसल मेहता की यह जोड़ी इससे पहले ‘सिटी ऑफ लाइट’, ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकी है। वहीं राजकुमार की बात करें, तो उनकी पिछली फिल्म ‘ट्रैप्ड’ थी। ट्रैप्ड में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनीं फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई थी।