लखनऊ

यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आपके लिए देश में घूमने के अलावा विदेशी डेस्टिनेशन भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस समय विदेशी उड़ानों के लिए भी आपको जेब ज्यादा हल्की नहीं करनी पड़ेगी।

भारत से लंदन, सिंगापुर, सिडनी व कुआलांलपुर जैसे विदेशी डेस्टिनेशन के लिए हवाई उड़ान भरना इन गर्मियों में सस्ता हो गया है क्योंकि एयरलाइन कंपनियों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर क्षमता बढाए जाने से हवाई किराये में 28 फीसदी तक कमी आई है।

टूर एंड ट्रैवल फर्म कॉक्स एंड किंग्स ने एक रिसर्च में ये निष्कर्ष निकाला है। इसके मुताबिक ब्रसेल्स एयरलाइंस सहित विदेशी कंपनियों के आने से भी विमानन कंपनियों को इस साल अप्रैल महीने में टिकट कीमतें कम रखने में मदद मिली हैं।

जानिए कितने सस्ते हो गए हैं विेदेशी उड़ानों की टिकटें

➤ रिसर्च के अनुसार दिल्ली-लंदन यात्रा की लागत इस साल अप्रैल में घटकर 31,800 रुपये रह गई है, जो कि पिछले       साल अप्रैल में 39,497 रुपये थी। यह 19 फीसदी की गिरावट दिखाती है।
➤ इसी तरह नई दिल्ली से सिंगापुर की उड़ान का किराया भी अप्रैल में 22 फीसदी घटकर 22,715 रुपये रहा।
➤ अप्रैल महीने में मुंबई कुआलालंपुर के बीच टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 28 फीसदी घटकर 20,377 रुपये रही।

कॉक्स एंड किंग्स के अनुसार- हमारी रिसर्च से यही संकेत मिलता है कि हवाई किराया पिछले साल की तुलना में कम हुआ है और इसी कारण से देश से घूमने के लिए विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में अच्छा इजाफा देखा गया है।