कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के 173 रनों का लक्ष्य रखा। युसूफ पठान ने 21 रन बनाये।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर चल रहे मैच में कोलकाता के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 68 रनों की पारी खेल कर आउट हुए। उथप्पा ने 39 गेंदों की पारी में 4 छक्के लगाए। मनीष पांडे 46 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए।
सुनील नरेन (6 रन) , गौतम गंभीर (15 रन) बनाकर ज्यादा देर टिक नहीं पाए, उन्हें राशिद खान ने अपनी फिरकी से बोल्ड किया। राशिद खान ने अब तक चारों मैचों में अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाए।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद ने एम. हेनरिक्स और बिपुल शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जबकि कोलकाता ने पीयूष चावला की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कंटिंग,नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट