18 जून 2021
यह बात हम सभी जानते है कि गर्मी में हर कोई अपने घर को ठंडा रखना चाहता है और इसलिए हम में से कई लोग एयर कंडीशनर, कूलर जैसी तमाम चीजों का इस्तेमाल करते है। मगर ये बात जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेंट बनाया है, जिससे आपका घर और आप बिल्कुल ठंडा रहेंगे।
अमरीका के इंडियाना में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने दावा किया है कि सूरज की रोशनी को 99.9 फीसदी अवशोषित करने वाले ‘सबसे काले’ रंग ‘वेंटाब्लैक’ को टक्कर देते हुए यह नया ‘सबसे सफेद’ पेंट सूरज की रोशनी को 99 फीसदी परावर्तित करता है।
शिउलीन रुआन सहित शोधकर्ताओं की टीम ने कैल्शियम कार्बोनेट की बजाय बेरियम सल्फेट से यह अल्ट्रा-वाइट पेंट बनाया है, जो इसे अब तक की सबसे अधिक सफेदी देता है। इसे अगर कूलर पर पेंट कर दिया जाए तो हवा कहीं अधिक ठंडी हो जाएगी। इसी तरह इस नए पेंट का उपयोग 1,000 वर्ग फीट के छत क्षेत्र को करने के लिए किया जाए तो छत को 10 किलोवाट की कूलिंग के बराबर पावर मिल सकती है।