आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने हैं जिसमे से पहला मुकाबला शाम 4 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जायेगा। यह आईपीएल सीजन 10 का 14वां मैच होगा।
और दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर खेला जायेगा। यह आईपीएल का 15वां मैच होगा।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक आईपीएल में 3 मैच खेलें है जिसमे से उसको 2 में जीत व 1 में हार मिली है। किंग्स इलेवन पंजाब अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक आईपीएल में 2 मैच खेलें है जिसमे से उसको 1 में जीत व 1 में हार मिली है। दिल्ली डेयरडेविल्स अंकतालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद है।
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, आदित्य तारे, कार्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम। (संभावित टीम)
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, संदीप शर्मा, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा। ( संभावित टीम)