गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में एंड्रू टाई ने हैट्रिक ली। टाई ने अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 5 विकेट लियें।
आज पहला मौका है जब आईपीएल में एक ही दिन में 2 हैट्रिक ली गयीं हों। एंड्रू टाई से पहले वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने आज ही मुम्बई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
एंड्रू टाई ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली टाई ने 19वें ओवर की पहली, दूसरी व तीसरी बॉल पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी करी।
बद्री ने दूसरी, तीसरी व चौथी बॉल पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी ।
टाई ने पहली बॉल पर अंकित शर्मा, दूसरी बॉल पर मनोज तिवारी को कैच आउट और तीसरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी करी।
सैमुअल बद्री ने दूसरी व तीसरी बॉल पर कैच आउट और चौथी बॉल पर बोल्ड करके हैट्रिक पूरी करी थी।
(1) लक्ष्मीपति बालाजी (चेन्नई सुपर किंग्स)- साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ
(2) अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स)- साल 2008 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
(3) मखाया नतिनि (चेन्नई सुपर किंग्स)- साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ
(4) युवराज सिंह (किंग्स X1 पंजाब)- साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ
(5) रोहित शर्मा – साल 2009 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ
(6) युवराज सिंह (किंग्स X1 पंजाब)- साल 2009 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
(7) प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू )- साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ
(8) अमित मिश्रा – साल 2011 में कींग्स XI पंजाब के खिलाफ
(9) अजित चंदीला (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2012 में पुणे के खिलाफ
(10) सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)- साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
(11) अमित मिश्रा – साल 2013 में पुणे के खिलाफ
(12) प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ
(13) शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
(14) सैमुअल बद्री (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- साल 2017 में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ
(15) एंड्रू टाई (गुजरात लायंस)- साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के खिलाफ