रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को विकेट से हरा दिया। किरण पोलार्ड ने 49 गेंदों में 70 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। क्रुणाल पंड्या ने भी 37 रनो की पारी खेली।
बद्री ने ली हैट्रिक
आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने अब तक 13 हैट्रिक लिए हैं। इस मैच में वेस्ट इंडीज के स्पिनर गेंदबाज एस. बद्री ने आईपीएल 2017 की पहली हैट्रिक ले ली है। बद्री ने दूसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लेकर यह हैट्रिक पूरी की। बद्री ने पहले पार्थिव पटेल फिर मिचेल मक्लेंघन और अंत में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया।
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से लगभग एक महीने बाद चोट से वापसी कर रहे भारतीय और बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी लगाई और 46 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मदद से विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से मिचेल मक्लेंघनने सर्वाधिक 2 विकेट लियें और कृनल, बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाये। डिविलियर्स को 7 रन पर जीनदान भी मिला क्योंकि जॉस बटलर ने उनका कैच टपका दिया था लेकिन डिविलियर्स इसका फायदा नहीं उठा पाएं और वे 19 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में आरसीबी टीम बिना विकेट खोए केवल 41 रन ही बना पाई थी।