वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसी दर्द निवारक दवा तैयार करने का दावा किया है, जिसे प्रकाश से सक्रिय किया जा सकता है। दवा जेएफएनपी-26 किसी भी पारंपरिक दर्द निवारक दवा की श्रेणी में नहीं आती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि विशेष प्रकाश के माध्यम से इस दवा को किसी भी समय सक्रिय किया जा सकता है। स्पेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के प्रोफेसर फ्रांसिस्को सिरुएला ने बताया,‘दर्द को ठीक करने के लिए यह पहली प्रकाश संवेदी दवा है। ऑप्टिकल फाइबर की मदद से दर्द वाले हिस्से पर सटीक निशाना रखते हुए विशेष तरंगदैघ्र्य के प्रकाश में यह दवा सक्रिय होती है। जानवरों पर प्रयोग के दौरान दवा की मात्रा ज्यादा हो जाने पर भी इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।’
इस शोध को जर्नल ईलाइफ में प्रकाशित किया गया है। यह दवा शरीर में दर्द का संदेश मस्तिष्क तक पहुंचाने वाले रिसेप्टर को ब्लॉक करके दर्द को खत्म करती है। इसका असर त्वरित और ज्यादा प्रभावी होता है। इसकी तुलना में अभी उपलब्ध दर्द निवारक दवाओं का असर धीमा होता है और दवा का वितरण शरीर में बराबर नहीं हो पाता है। इन दवाओं के कुछ दुष्प्रभाव भी सामने आ चुके हैं।