फिल्म निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि नेताजी पर आने वाली उनकी वेब सीरीज आमतौर पर आने वाले लोगों के बायोपिक आधारित सीरियल्स से अलग होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह क्लासिक बायोपिक नहीं है। चुनौती इस पीढ़ी को उस नायक को उसी तरह दिखाने की है जैसे वह वास्तव में थे। लोगों की भाषा में उसे दिखाने की भी चुनौती है। मेरे लिए बोस रॉकस्टार हैं और इस वेबसीरीज के साथ हमारी कोशिश न्याय करने की है। ’’
हंसल मेहता के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक रॉकस्टार की तरह हैं। हंसल के मुताबिक वर्तमान पीढ़ी को नेताजी के बारे में जानना जरूरी है। हंसल जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं।