कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़कर जाने के बाद अब उपासना सिंह इस शो मेें वापसी कर रही हैं। वह इस कॉमेडी शो में कपिल की मौसी का किरदार निभाएंगी। इस शो में वापसी के ऐलान के साथ ही उपासना सिंह ने कहा है कि वो चाहती हैं कि कपिल और सुनील दोनों साथ मिलकर काम करें।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहे विवाद से उपासना सिंह ने कहा, ”कपिल और सुनील अच्छे दोस्त हैं, वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि उनके बीच ऐसा कुछ हुआ। मगर मुझे लगता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। मैं चाहती हूं कि दोनों साथ आ जाएं। हम एक परिवार की तरह हैं और हर परिवार उतार चढ़ाव के से होकर गुजरता ही है। हालांकि अंत में सभी एक साथ होते हैं। मुझे लगता है कि वे फिर से दोस्त बन जाएंगे।”
जब उपासना सिंह से यह सवाल किया गया कि ”सुनील ग्रोवर सोनी चैनल पर एक शो कर रहे हैं और यदि वो आपको ऑफर दें, तो क्या आप स्वीकार करेंगी?’ इस पर उपासना ने कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना है और मुझे नहीं लगता कि एक ही लाइन पर दो शो हो सकते हैं। मैं एक समय में एक ही शो के लिए कमिटेड हूं।”
हालांकि शो का हिस्सा बन चुकी उपासना सिंह ने यह भी कहा, ”मैं एक साथ कई दूसरे प्रोजेक्टस कर रही हूं, जैसे ‘नच बलिए-8’ और ‘जुड़वा-2’… इसलिए जब मैं इन शो के सिलसिले में व्यस्त रहूंगी, तो यहां दिखाई नहीं दूंगी।”
आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर रही उपासना सिंह ने बताया कि उनके साथ शो में परेश गणात्रा और कॉमेडियन यशवंत भी होंगे। शो में जहां परेश उनके पति का किरदार निभाएंगे। वहीं यशवंत उनके ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही उपासना सिंह ने यह भी बताया कि हाल ही में जिस शो की उन्होंने शूटिंग की है, उसमें गायक शान और उनकी पत्नी राधिका बतौर मेहमान थे और जल्द ही ये शो टीवी पर प्रसारित होगा।