मुंबई: इस तपती गर्मी में अब मायानगरी में सफर करना अब बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। मुबंई बेस्ट ने 17 अप्रैल से अपनी सभी एसी बसों को बंद करने का फैसला लिया है। तो यदि आप बस से सफर करना चाहते हैं, तो आपको सामन्य व बिना एसी वाली बसों में ही सफर करना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई बेस्ट की 266 बसें हैं, जो पूरे दिन सड़कों पर दौड़ती रहती हैं। अनुमान के अनुसार इस बस से एक दिन में 18 से 20 हजार लोग सफर करते हैं। बेस्ट द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले ने यात्रियों को हैरानी में डाल दिया है।
हालांकि बेस्ट ने प्रेस नोट जारी कर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। बेस्ट ने कहा है कि उस रूट की मर्यादित बस सेवा का लाभ यात्री उठा सकते हैं। आपको बता दें कि मुंबई शहर के कोने-कोने तक बेस्ट की बसे जाती हैं, मगर अब अचानक इनकी सेवा पर विराम लग जाना मुसाफिरों के लिए किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है।
सेवा ठप होने के पीछे ये है वजह
बेस्ट प्रशासन ने इस फैसले के पीछे कोई वजह नहीं बताई है, मगर चर्चा है कि बेस्ट की एसी बस सेवा घाटे में चल रही है, इसलिए इनकी सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। बेस्ट की एसी बस सर्विस बंद हो जाने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी, जिनके पास कार नहीं है।