आज आईपीएल के सीजन 10 में आज 12वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेला जायेगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा है क्यूंकि इस टीम चोटिल भातीय कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे और टीम को होम ग्राउंड का एडवांटेज रहेगा। इस मैदान परा कई छक्के लग सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है। इनमें से टीम को एक में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे मैच में एबी डीविलिएर्स ने वापसी की थी और उन्होंने मात्र 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी जिसमे उन्होंने 9 गगनचुम्बी छक्के लगाये थे।
मुंबई की टीम ने पहला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हाथों हार के साथ ही गंवा दिया था और दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से आखिरी ओवर में मैच को जीत लिया था और अपने तीसरे मुकाबले में हैदराबाद को 4 विकेट से जीत गई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: एबी डीविलिएर्स, विराट कोहली(कप्तान), शेन वॉटसन , क्रिस गेल, मनदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, पवन नेगी, विष्णु विनोद। (संभावित टीम)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, किरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। ( पिछले मैच की प्लेयिंग इलेवन)