मुंबई, 14 जून 2021
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी वह अपने अनगिनत प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को सुशांत के असामयिक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। सोमवार को उनकी पहली बरसी पर हैशटैग सुशांत सिंह राजपूत के साथ ट्विटर पर वी मिस यू ट्रेंड कर रहा है। सुशांत के एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वी मिस यू मैनी। वाकई में एक साल पलक झपकते बीत गया, लेकिन आपकी यादें अभी भी हमारे दिल में हैं। मुझे प्रेरणा देने वाले इंसान की याद आ रही है। हैशटैग सुशांत सिंह राजपूत।”
एक अन्य फैन ने लिखा, “आप चले गए हो, लेकिन आपको भुलाया नहीं जा सकता। अभी भी, एक साल बीत जाने के बाद भी यह एक डरावने सपने के जैसा लगता है। वी मिस यू लीजेंड हैशटैग सुशांत सिंह राजपूत।”