Sushant-Singh-Rajput-and-Kriti-Sanon-3

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘राबता’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद सुशांत ने अपने ट्विटर अकांउट से दी।

सुशांत ने यह लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है यदि वो भी मेरी तरह ही फील करती है, तो दोनों के बीच में जरूर कुछ खास है। जरूर कुछ ऐसा जो बयां नहीं किया जा सकता या फिर कह सकते हैं ‘राबता’।’ पोस्टर की बात करें, तो इसमें दोनों के रोमांस की झलक दिखाई दे रही है। इसमें सुशांत की पीठ पर कृति सेनन बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। कृति सुशांत को किस कर रही हैं और दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है।

rabata

दिेनेश विजान के निर्देशन में बनी यह फिल्म टी-सीरीज़ और मैडॉक फिल्म्स के द्वारा इसे प्रड्यूस किया जा रहा है। फिल्म 9 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग 2015 से ही शुरू हो गई थी। फिल्म को ज्यादातर शूटिंग कैपटाउन में हुई है। सुशांत और कृति दोनों ही लीड रोल में हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म की जब से शूटिंग शुरू हुई है तभी से खबरें आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को काम के साथ ही बाहर मिलने से लेकर कई मौकों पर कैप्चर किया गया है। हालांकि दोनों एक्टर्स ने हमेशा इन अफेयर की खबरों को गलत बताया है। हाल ही में सुशांत ने एक कार ली है और वह अपनी इस नई कार में कृति सैनन को ड्राइव पर लेकर गए थे।

इसके साथ ही सुशांत के फिल्मी करियर की बात करें, तो वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। खबरों की माने तो वह जल्द ही फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में भी नजर आने वाले हैं। इसमें सुशांत एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए सुशांत काफी मेहनत भी कर रहे हैं।