आईपीएल इस 10वें सीजन की शुरुआत गुजरात लायंस की टीमके लिए अच्छी नहीं रही है। गुजरात लायंस की टीम ने अभी तक दो मुकाबलें खेले है और टीम को अपने दोनों ही मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मुकाबलों में टीम की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी ही रही है।
गुजरात लायंस ने अपना पहला ही मुकाबला कोलकाता के हाथो हर के साथ गवां दिया था। कोलकाता की टीम ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराया था। कोलकाता ने 184 रनों का लक्ष्य महज 15 ओवेरों के अंदर ही हासिल कर लिया था। वहीँ दूसरे मुकाबलें में टीम को गतविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से हराया था। इस मैच में गुजरात की बल्लेबाज भी ख़राब रही थी और गेंदबाज भी।
टीम को इस समय अपने स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खल रही थी। क्योंकि रवींद्र जडेजा को आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों के लिए आराम दिया गया था।
लेकिन टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा गुजरात लायंस की टीम के साथ जुड़ चुके है। टीम में वापस जुड़ने पर रविन्द्र जडेजा का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
जडेजा इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके टीम के साथ जुड़ने से सुरेश रैना के कन्धों से थोड़ा दबाव कम जरुर होगा।