आईपीएल 10 में आज 11वां मुकाबला किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जायेगा।
पंजाब ने ओने पहले मैच में टीम ने पुणे को 6 विकेट से हराया और फिर बैंगलोर पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। पंजाब की टीम भारतीय तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा को आज़माने की कोशिश कर सकते हैं।
वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स 1 हार 1 जीत के साथ किंग्स XI पंजाब के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी। केकेआर को अपने पिछले ही मैच में क्रिस लिन के रूप में लग चुका है। क्रिस लिन को फ़ील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते समय चोट लगी थी। क्रिस लिन ने 41 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। उमेश यादव की वापसी से टीम की गेंदबाज़ी ज़रूर मज़बूत होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित सिंह राजूपत, ट्रैंट बोल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमैन पावेल, आर.संजय यादव, इशांक जग्गी, ब्रावो, सयान घोष, कोलिन डी ग्रांडहोमे।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवातिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन