कानपुर के बांदा जिले में आग के चपेट में आने से पिता समेत परिवार के तीन लोग झुलस गए। जिसमे से परिवार में एक भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। वहीं आग से करीब एक हजार बीघा फसल जलकर राख हो गई। जनहानि के साथ चार लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
मामला जानें
मोहल्ला निम्नीपार निवासी लाल मोहम्मद (46 वर्ष) का पूरा परिवार खाना खाकर बाहर के कमरे में सो गया था। देर रात बेटी रजबीना (13) चीख से उसकी नींद खुल गई और पूरा परिवार आग में घिरा था। बीबी सबीना व तीन माह के मासूम को सुरक्षित निकल आयें। इसके बाद आग में रिजवान (17 वर्ष ), रजबीना, तवस्सुम (19 वर्ष) व सरोजा (10 वर्ष) को बचाने में वह खुद भी जल गया। सरोजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिजवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वहीं कानपुर देहात में भोगनीपुर व सिकंदरा तहसील क्षेत्र में छह जगह आग लगने से 16 किसानों की 29 बीघा की गेहूं की फसल जल गई। वहीं कानपुर नगर की घाटमपुर तहसील में करीब पांच सौ बीघा फसल जल गई।