बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं नितिभा कौल तो आपको याद ही होंगी। नितिभा बिग बॉस के घर में काफी सुर्खियों में रही हैं। नितिभा एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार वो अपने हॉट व बोल्ड वीडियो शूट को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं।

दरअसल, नितिभा कौल ने एक वीडियो शूट कराया है, जिसे नितिभा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए नितिभा ने लिखा है कि क्लियर पिक्चर के लिए थोड़ा इंतजार करें।

nitibha-kaul

नितिभा ने आगे यह भी लिखा है कि कल के फोटोशूट की झलकियां आपके साथ पिक्चर शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं। इस वीडियो शूट में नितिभा बेहद हॉट नजर आ रही है। इस फोटोशूट के वीडियों में नितिभा अलग-अलग ड्रेस में तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि नितिभा जब बिग बॉस में थीं, उस दौरान वो बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुजर्र के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में रहीं थी। दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें बिग बॉस में काफी चर्चा में रही हैं। नितिभा बिग बॉस 10 में नॉन सेलिब्रिटी के तौर पर शामिल हुईं थीं। मगर अब वो एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। नितिभा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।