विराट और अनुष्का की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें अनुष्का और विराट दोनों एक घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। ये फोटो तब की है जब उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का उनकी खैरियत जानने बंगलुरु पहुंच गई हैं।
विराट कोहली अपनी कंधे की चोट के चलते आईपीएल के 10 वें सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। और विराट के कंधे में कोई फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
बता दें कि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। उसके बाद विराट चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए. आईपीएल में आरसीबी तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन विराट फिलहाल मैदान से दूर ही हैं।
एबी डीविलिएर्स की भी टीम में वापसी हो चुकी है और उन्होंने अपने वापसी के पहले ही मैच में धमाकेदार 46 89 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 गगनचुम्बी छक्के भी लगाये थे। कंधे की चोट के वजह से विराट की जगह रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान फिलहाल शेन वॉटसन हैं।