नई दिल्ली, 29 मई 2021
एक आवार कुत्ते को बेरहमी से पीटकर मार देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक जुवेनाइल है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली और उनकी टीम को धन्यवाद कहा है कि उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इन दोनों एक्टर्स ने पीएमओ से एनिमल क्रुएलिटी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
जॉन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली और आपकी टीम को इस खतरनाक घटना के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद। हमें आपके जैसे और ऑफिसर्स चाहिए जो एनिमल क्रुएलिटी के खिलाफ आगे आएं। जॉन ने आगे लिखा कि हमें इसके खिलाफ सख्त कानून लागू करना चाहिए। मैं ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया, पीएमओ इंडिया और अन्य लोगों से अपील करता हूं कि ऐसी किसी भी हिंसा के खिलाफ एक साथ मिल कर खड़े हों। हमें किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। एनिमल क्रुएलिटी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।”
वहीं पूजा भट्ट ने भी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को थैक्स कहा। पूजा ने अपने पोस्ट में लिखा तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद। जानवरों की सुरक्षा और उनके लिए दया को आगे ले जाने में यह मददगार साबित होगा। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, धन्यवाद डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली। यह बहुत, बहुत जरूरी था। आपकी तुरंत कार्रवाई और उसके लिए खड़े होने की सच्ची सराहना की जानी चाहिए।”