इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में नौवां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा।
दिल्ली की टीम ने अब तक एक मुकाबला खेला है। जिसमें टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था. पुणे की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं। इनमें से एक में टीम को जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। पुणे ने पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ जीता तो दूसरा मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, पैट कमिन्स, आदित्य तारे, कार्लोस ब्रैथवेट और शाहबाज नदीम. (संभावित टीम)
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, राहुल चाहर, डेनियल क्रिश्चन, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी और इमरान ताहिर (संभावित टीम)