आईपीएल 10 में एक विवाद सामने आया है और ये विवाद कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में आया है मैच में जब कायरॉन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए तो कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पोलार्ड के खिलाफ कुछ ऐसी बात कही जिससे वो भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर उनको जवाब दिया.
दरअसल, संजय मांजरेकर ने पोलार्ड की बल्लेबाजी के दौरान उनकी बल्लेबाजी और ऊपरीक्रम में उनको बल्लेबाजी कराने के मुद्दे पर कहा ‘पोलार्ड के पास ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की समझ नहीं है, वो सिर्फ आखिरी 6 ओवर में ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
@sanjaymanjrekar u feel any positive can come out of your mouth bcuz u get pay to talk u can continue with your verbal diarrhea ..
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) April 9, 2017
यह बात पोलार्ड को पसंद नही आई और पोलार्ड ने लिखा ‘तुम्हें लगता है कि जो तुम कह रहे हो वो सही है क्योंकि तुम्हें बोलने के पैसे मिलते हैं, तुम अपना बड़बोलापन जारी रख सकते हो.’
Do you know how I get big so.. about BRAINLESS.. words are very powerful .. once it leaves u can't take it back.. sins of parents fall on…
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) April 9, 2017
पोलार्ड ने अपने दूसरे ट्वीट में संजय मांजरेकर को जवाब देते हुए लिखा ‘तुम्हें पता है मैं इतना बड़ा कैसे हुआ हूं… बेवकूफी से…शब्द बहुत ताकतवर होते हैं एक बार आपके मुंह से निकल गए तो फिर आप उन्हें वापस नहीं ले सकते.’