भोपाल, 20 मई 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मददेनजर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फैसला लिया है कि हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा नहीं होगी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इसका परिणाम तैयार किया जाएगा। वहीं हायर सैकेंडरी परीक्षा को स्थगित किया गया है। प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल की परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया गया है।
इस कक्षा के छात्रों के अर्धवार्षिकीय परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
वहीं हायर सैकेंडरी 12वीं की प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी।