रविवार को आईपीएल-10 में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 9 विकेट से हरा दिया। गुजरात लॉयंस पर 9 विकेट से जीत में वॉर्नर ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर सुर्खियों में रहे। डेविड वार्नर न केवल अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्ख़ियों में रहे बल्कि वे अपनी खेल भावना के लिए भी सुर्ख़ियों में रहें और उन्होंने तारीफे भी बटोरी।
जानें डेविड वार्नर ने क्या किया
गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच में जब 10वां ओवर बासिल थंपी फेंक रहे थे और स्ट्राइक एम. हेनरिक्स मौजूद थे। उसी ओवर की आखिरी गेंद को हेनरिक्स ने गेंदबाज की ऒर खेला और रन के लिए भागे। उसी वक्त गेंद को पकड़ने की कोशिश में बासिल थंपी फॉलोथ्रू में फिसल गए। जिससे उनके दाहिने पैर का जूता निकल गया और स्ट्राइकर पर वॉर्नर ने दौड़ते हुए पहले तो उन्हें जूता उठाकर दिया, फिर रन पूरा किया।