हैदराबाद, 18 मई 2021
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने सोमवार को उस समय हैरान रह गए। जब उनके मंदिर में काम करने वाले एक कर्मचारी के कमरे से उन्हें एक बक्से से 6.15 लाख रुपए और दूसरे बक्से से 25 किलोग्राम सिक्के मिले। मंदिर परिसर में आवंटित घर में रहने वाले इस 60 वर्षीय कर्मचारी की एक साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह घर बंद था। इस किस्सों को सुनने के बाद हर कोई हैरान है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के दिवंगत कर्मचारी श्रीनिवासुलु को चित्तूर जिले के तिरुपति शहर की शेषाचलम कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 78 में अकेले रहते थे। ये आवंटन मंदिर प्राधिकरण की ओर से किया गया था। श्रीनिवासुलु की वर्षों से यहीं घर में रह रहे थे। तिरुमाला के रहने वाले श्रीनिवासुलु की पहाड़ी पर स्थित तीर्थस्थल पर कुछ संपत्ति थी। टीटीडी ने इस संपत्ति के बदले पुनर्वास योजना के तहत श्रीनिवासुलु को ये क्वार्टर दिया था।
श्रीनिवासुलु का पिछले साल बीमारी की वजह से निधन हो गया। तभी से उनके क्वार्टर पर ताला लगा हुआ था। मंदिर प्रशासन और प्रशासन की ओर से कई महीने तक श्रीनिवासुलु के सगे-संबंधियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई वारिस सामने नहीं आया। सोमवार को टीटीडी से जुड़े विजिलेंस विंग ने श्रीनिवासुलु के क्वार्टर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। यहां इन्हें लोहे के दो बक्से मिले।
टीम जब इन लोहे के बक्सों को खोला तो वे दंग रह गए। दोनों बक्सों में भारी संख्या में पैसा मौजूद था। जिसकी वहां किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी। टीटीडी ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि, पुजारी के घर का पंचनामा किया गया तो एक बक्से में 6,15,050 रुपए नकद मिले। दूसरे बॉक्स से 25 किलोग्राम सिक्के मिले। ये विभिन्न मूल्य के सिक्के थे। सीज संपत्ति को टीटीडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रशासन ने घर में मिली नकदी और सिक्कों को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।