मुंबई, 16 मई 2021
फिल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई में गिरगिट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौतम गुलाटी ने याद किया है कि कैसे फिल्म के मुख्य अभिनेता सलमान खान ने उनके लुक को तय करने में विशेष रुचि ली।
गौतम कहते हैं कि उन्होंने ओटीटी पर शो देखे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके अपने कैरेक्टर की बारीकियां सही हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शो देखे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकारात्मक चरित्र के शेड्स को कैसे निखारा जाए, लुक से लेकर एक्सप्रेशन तक और भी बहुत कुछ। फिर, मैंने सलमान सर के विश्वास के साथ गिरगिट में अपने शेड्स जोड़े और इस तरह यह चरित्र जीवन में लाया गया।”
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने एक्शन ²श्यों के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण भी लिया।
उन्होंने यह बात भी साझा की कि कैसे सलमान खान ने इस फिल्म में उनके लुक को लेकर काफी सहायता की।
अभिनेता ने कहा, टैटू और बाल कटवाने की अवधारणा भी सलमान सर ने ही तय की थी और मुझे खुशी है कि हमने इसका पालन आखिर तक किया। एक्शन ²श्यों के लिए बहुत प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है और कई बार तो यह सुबह से रात तक चलती है।
यह फिल्म हाल ही में भारत में एक डिजिटल पे-पर-व्यू प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।