मुंबई, 14 मई 2021
बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई’ को भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। वहीं विदेशों में यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। सलमान खान ने ईद के खास मौके पर अपने फैंस को इस फिल्म का तोहफा दिया है। ईद के खास मौके पर रिलीज करने वाले सलमान खान की ‘राधे’ ने रिलीज के पहले ही दिन रिकोर्ड तोड़ कमाई की। राधे फिल्म का एक सीन है जो सलमान खान के घर के सामने का सीन है आइए जानते हैं कौन सा है वो सीन ?
सलमान के असली घर के बाहर हुई थी शूटिंग
‘राधे’ फिल्म के कुछ सीन्स को सलमान खान के बांद्रा वाले घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर शूट किया है। फिल्म में पूरे 15 मिनट का सीन सलमान खान के घर के सामने शूट किया गया है। इसी सीन से राधे में सलमान खान की एंट्री होती है। राधे में भाईजान एनकाउंटर कॉप राधे का रोल निभाया है।
राधे का ये 15 मिनट का ये सीन सलमान के घर के सामने फिल्माया गया है
राधे फिल्म का जो सीन सलमान के घर के ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर शूट हुआ है उसमें दिशा पाटनी भी हैं। फिल्म में सलमान खान की हीरोइन दिशा पाटनी का नाम दीया है जो इस सीन में पीले रंग की वोक्सवैगन बीटल कार से आती हैं और वहीं सलमान की कार बीच रास्ते में खराब हो जाती है। इसी सीन में राधे को दीया से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है और दीया का ध्यान पाने के लिए राधे बीच सड़क पर चलने लगता है। दीया कार रोकतीं हैं और राधे को लिफ्ट दे देती है।
राधे ने रचा ये इतिहास
बता दें कोरोना महामारी के बीच ‘राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई’ जो ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज हुई है। राधे ने रिलीज के पहले दिन ही नया इतिहास बनाया है। राधे एक दिन में अब तक की सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है। राधे को OTT प्लेटफॉर्म जी 5 पर पहले ही दिन 42 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
राधे ने एक दिन में की इतने करोड़ की कमाई
सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज के एक दिन बाद अपने फैंस को ईइ मुबाकर देते हुए बताया कि राधे रिलीज के पहले दिन 4.2 मिलियन स्ट्रीम की कमाई की है। सलमान खान ने लिखा पहले दिन में राधे को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाकर शानदार रिटर्न गिफ्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और सपोर्ट के बिना नहीं चल सकती… थैंक्स! ‘राधे’ ने इंटरनेशनल मार्केट में अभी तक 2.94 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत ही नहीं विदेश में भी सलमान खान की ये फिल्म जमकर पसंद की गई। पहले दिन जो कमाई हुई 50 प्रतिशत के हिसाब से थिएटर के दर्शकों के कारण हुई।
राधे ने एक दिन में की इतने करोड़ की कमाई
सलमान खान ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज के एक दिन बाद अपने फैंस को ईइ मुबाकर देते हुए बताया कि राधे रिलीज के पहले दिन 4.2 मिलियन स्ट्रीम की कमाई की है। सलमान खान ने लिखा पहले दिन में राधे को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाकर शानदार रिटर्न गिफ्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और सपोर्ट के बिना नहीं चल सकती… थैंक्स! ‘राधे’ ने इंटरनेशनल मार्केट में अभी तक 2.94 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत ही नहीं विदेश में भी सलमान खान की ये फिल्म जमकर पसंद की गई। पहले दिन जो कमाई हुई 50 प्रतिशत के हिसाब से थिएटर के दर्शकों के कारण हुई।