आईपीएल 10 में वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे कोलकाता नाईट राइडर्स और मुम्बई इंडियंस के मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता की ओर से मनीष पाण्डे ने शानदार 47 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान पाण्डे ने 5 छक्के व इतने ही चौके जड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
क्रिस लिन ने 32 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने आखिरी के 3 ओवरों में 42 रन बनायें।
मुम्बई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, कायरॉन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, नितिश राणा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या
कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: गौतम गंभीर, क्रिस लीन, रॉबिन उथप्पा, मनिष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्य कुमार यादव, अंकित राजपूत, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, सुनिल नरेन, ट्रेंट बोल्ट।