bypoll

नई दिल्ली : देश के 9 राज्यों की 10 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव शुरु हो गया है। जिसके मद्देनज़र सभी राज्यों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव के नतीजे 15 और विधानसभा सीटों के परिणाम 13 अप्रैल को आएंगे।

9 राज्यों में जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें असम की धेमाजी सीट, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश में भड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट, पश्चिम बंगाल की कांठी, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और झारखंड में पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट शामिल हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए नौ उम्मीदवार उपचुनाव के मैदान में हैं। प्रशासन ने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीन जिलों में राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर रविवार मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।