alka-amir

नई दिल्ली: अपने जमाने के मशहूर गायिका अल्का यागनिक ने टीवी शो माय लाइफ, माय स्टोरी के दौरान आमिर और उनसे जुड़ा एक ये दिलचस्प किस्सा सुनाया।
उन्होंने बताया कि आमिर खान की डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग के दौरान वो रिकार्डिंग स्टूडियो पहुंचीं जहां आमिर खान भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक लड़का उन्हें लगातार घूर रहा है। जिससे वो काफी असहज हो गईं और उन्होंने उस लड़के को तुरंत वहां से चले जाने को कहा।

बाद में जब फिल्म के निर्देशक मनसूर खान ने उन्हें आमिर खान से मिलवाया तब उन्हें पता चला कि वो लड़का जिसे उन्होंने कमरे से बाहर निकाल दिया था दरअसल वही इस फिल्म का हीरो है। ये जानने के बाद अल्का यागनिक को अपनी गलती का एहसास हुआ। अल्का ने टीवी शो में बताया कि आज भी जब आमिर उनसे मिलते हैं तो उस घटना को लेकर उन्हें छेड़ते ज़रूर हैं।