कोलंबो, 12 मई 2021
कुशल परेरा को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है। कुशल मेंडिस को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए डिमुथ करूणारत्ने, एंजिलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल को बाहर रखा गया है।
श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए युवा टीम की घोषणा की है जिसे 23 मई से शुरू होना है। टीम में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है।
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, “टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी।”
इस सीरीज का पहला मैच 23 मई, दूसरा मैच 25 मई और तीसरा मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है,
कुशल परेरा (कप्तान), कुशल मेंडिस (उपकप्तान), दनुष्का गुनाथिलाका, धनंजय डी सिल्वा, पाथुन निसंका, दासुन शनाका, एशेन बंदारा, वनिंदु हसारंगा, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुशमंता चमीरा, रमेश मेंडिस, एसिथा फर्नाडो, लकशन संदाकन, चमीका करूनारत्ने, बिनुरा फर्नाडो और शिरन फर्नाडो।