नई दिल्ली,12 मई 2021
कोरोना की दूसरी लहर के बीच महंगाई से जूझ रहे देश के लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर में कमी देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2021 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो मार्च में 5.52% थी।उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर में इस महीने गिरावट दर्ज की गई है।
अप्रैल 2021 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण है। एक साल पहले अप्रैल 2020 में यह दर 7.22 फीसद थी। वहीं खाद्य महंगाई दर की बात करें तो पिछले महीने मार्च में खाद्य पदार्थों की कीमत 4.87 फीसद पर रही थी, जो अप्रैल में गिरकर 2.02 प्रतिशत हो गई है। यहीं एक साल पहले अप्रैल 2020 में यह 11.73 प्रतिशत थी।
50 से अधिक अर्थशास्त्रियों के साथ आयोजित रॉयटर पोल ने अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति की भारतीय रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत के मध्य-बिंदु लक्ष्य से ऊपर होने की भविष्यवाणी की थी। आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक खुदरा मूल्य या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक या उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक की ओर से निर्धारित उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को ट्रैक किया जाता हैं।