आईपीएल 10 में आज दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रात आठ बजे से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली डेयरडेविल्स का यह पहला मैच है.
आईपीएल से पहले ही दिल्ली को बुरी खबरें मिल चुकी हैं. वह इस सीजन में क्विंटन डि कॉक, ड्यूमिनी के बिना उतर रही है. श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिता की मृत्यु हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के नियमित कप्तान कोहली और डीविलियर्स का भी तय है कि वह ये मैच भी नहीं खेलेंगे.टीम के मुख्य कोच डेनियल वेट्टोरी ने श्रीनाथ अरविंद की जगह टीम में पवन नेगी और इकबाल अब्दुल्ला को शामिल करने के संकेत दिए है.
दिल्ली डेयरडेविल्स के इस स्क्वाड में से 11 खिलाड़ी खेलेंगे मैच
सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन(विकेटकीपर), करुण नायर, कोरी एंडरसन, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जहीर खान(कप्तान), कगीसो रबाडा, पैट कमिंस, अंकित बावने, आदित्य तरे , मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, शशांक सिंह, जयंत यादव, कार्लोस ब्रेथवेट, चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रतीक सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के इस स्क्वाड में से 11 खिलाड़ी खेलेंगे मैच: क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रैविस हेड, केदार जाधव(विकेटकीपर), शेन वॉटसन(कप्तान), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीनाथ अरविंद, टाइमल मिल्स, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, हर्षल पटेल, एडम मिलने, सरफराज खान, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, आवेश खान, ताब्राज शमसी, पवन नेगी, प्रवीण दुबे, बिली स्टेनलेक.