जयपुर, 3 मई 2021
राजस्थान में कोरोना वायरस भयावह स्थिति में पहुंच रहा है। अस्पताल में कोविड-19 मरीजों को न तो बेड नसीब हो रहे हैं और ना ऑक्सीजन। ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के मामले में तो राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार बेबस नजर आ रही है। खुद सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी खतरनाक हो चुकी है कि हम ऑक्सीजन के लिए केंद्र सरकार से भीख मांगने को मजबूर हैं। ऑक्सीजन की मांग इतनी हो गई है कि हम केंद्र से इसकी भीख मांग रहे हैं।
सीएम ने कहा कि मैंने आज अमित शाह से बात की है। अजीत डोभाल, पीएम के प्रमुख सचिव मिस्टर मिश्र से लेकर किसी को नहीं छोड़ा। सबसे ऑक्सीजन और दवाओं के लिए बात की है। कई लोगों से रोज बात कर रहा हूं। गहलोत कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के स्थापना दिवस पर आयोजित वर्चुअल समारोह में बोल रहे थे।
गहलोत ने कहा कि हम तो चिंता कर रहे हैं कि राजस्थान को कैसे बचाएं। हम सबको मिलकर काम करना है। हमने 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इसे नाम अब दूसरा दिया है, लेकिन इसे लॉकडाउन ही समझिए। आज ही हमने अखबारों में विज्ञापन दिया है। पुलिस से फ्लैग मार्च करवाया ताकि लोगों को लगे कि हालात क्या हैं।