नई दिल्ली, 2 मई 2021
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आज दो बड़े बदलाव देखने को मिले। पहले डेविड वॉर्नर को कप्तानी के पद से हटाया गया और केन विलियम्सन को टीम की कमान सौंपी गई। दूसरी डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में जगह तक नहीं मिली। लेकिन इन तमाम बदलाव के बाद भी टीम के लिए नतीजों में बदलाव देखने को नहीं मिला और एक बार फिर से सनराइझर्स हैदराबाद की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। मुस्तफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस ने मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए।
आज हैदराबाद के लिए मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। दोनों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद मनीष पांडे 31 रन के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ट हो गए, जबकि जॉनी बेयरस्टो 30 रन के स्कोर पर राहुल तेवतिया की गेंद पर अनुज रावत को अपना कैच थमा बैठे। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम के नए कप्तान विलियम्सन से उम्मीद थी कि वह टीम को संकट से उबारे और मैच में जीत दिलाए। लेकिन विलियम्सन भी 20 रन के स्कोर पर कार्तिक त्यागी की गेंद पर क्रिस मॉरिस को अपना कैछ थमा बैठे। वहीं विजय शंकर भी महज 8 रन के स्कोर पर क्रिस मॉरिस की गेंद पर डेविड मिलर को अपना कैच थमा बैठे।
मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर और संजू सैमसन ने तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। दूसरे विकेट लिए संजू सैमसन और बटलर ने 150 रनों की साझेदारी की। इससे पहले बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने 2020 में तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। वहीं 2015 में अजिंक्या रहाणे और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की थी।