नई दिल्ली, 2 मई 2021
कोरोना वायरस का भारतीय वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों ने भारत सरकार को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें वैज्ञानिकों के तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस का का भारतीय वेरिएंट शरीर के इम्यून सिस्टम यानि प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली को चकमा देकर बचकर निकलने में सक्षम है। भारतीय वैज्ञानिकों ने इसको लेकर सरकार के सामने एक तरह ही चेतावनी जारी की है। हालांकि, वैज्ञानिकों ने कहा है कि इससे ये साबित नहीं हो रहा है कि कोरोना वायरस का भारतीय वेरिएंट कितना खतरनाक है। लेकिन ये प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सक्षम है।
भारतीय वेरिएंट पर रिपोर्ट
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से नियुक्त एडवाइजर्स ने भारत सरकार को कोरोना वायरस को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें वैज्ञानिकों के दल ने कहा है कि भारत में कोराना वायरस के नये सैंपल मिले हैं, उससे पता चलता है कि ये वायरस म्यूटेट कर चुका है, लेकिन ये कितना खतरनाक है, इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। भारतीय वैज्ञानिक अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ अचानक काफी तेजी से क्यों बढ़ गया है और इसके पीछे क्या वजह है। भारतीय वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बी.1.617 इसके लिए जिम्मेदार है? वहीं, डब्ल्यूएचओ ने भी अभी तक कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है। मगर, डब्ल्यूएचओ ने ये जरूर कहा है कि कोरोना वायरस का ये वेरिएंट अभी तक विश्व के 17 से ज्यादा देशों में मिल चुका है। ये वेरिएंट कितना खतरनाक है, इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन 27 अप्रैल को डब्यूएचओ ने ये जरूर कहा है कि ये ब्राजील और ब्रिटिश वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलने वाला वायरस है।
बेहद जटिल है वायरस
कोरोना का बी.1.617 को लेकर वैज्ञानिकों ने पाया है कि ये वायरस कई बार म्यूटेट कप चुका है। भारत सरकार के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर शाहिद जमील ने कहा है कि ‘हमने कुछ सैंपल्स में इस वायरस को म्यूटेट करते हुए पाया है और ऐसा संभव हो सकता है कि ये वेरिएंट शरीर के रक्षा प्रणाली को चकम देकर निकल जाए।’ उन्होंने कहा कि ‘अभी इस वायरस को लेकर और स्टडी किया जाना जरूरी है और अभी आप इस वायरस को लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। अभी ये भी नहीं कहा जा सकता है कि ये वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है या फिर ये कितना ज्यादा खतरनाक है लेकिन हमने इसको लेकर सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। हम इस वेरिएंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’ आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख से ज्यादा नये कोरोना मरीज हैं और कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस की इस रफ्तार के पीछे भारतीय वेरिएंट का हाथ हो सकता है।
कोरोना से देश की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटे में 3,689 लोगों की मौत हुई है और 3,07,865 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,15,542 लोगों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव कोविड-19 मरीजों की संख्या 33,49,644 है। वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है। देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,95,57,457 हो गई है। भारत में अब तक 15,68,16,031 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई है। वहीं बीते 24 घंटे में 18,26,219 लोगों को टीका लगा है। देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। 01 मई से 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। हालांकि कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ वालों को फिलहाल वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है।