बेगूसराय, 2 मई 2021
बिहार में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार लोगों से कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। लेकिन इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का एक अजीब मामला सामने आया है। यह पूरा मामला बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल का है, जहां शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को डंडे के जरिये वरमाला पहनाया। इस कदम का शादी में शामिल हुए सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। गिरधारीलाल सुल्तानिया के बेटे कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात को हुई थी।
शादी में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को मास्क लगाया। फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे की मदद से एक-दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म पूरी की। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है।
ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक किया गया। दूल्हे के मुताबिक यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी। स्थानीय लोगों ने भी इस सादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है।
पिछले 24 घंटे यानी कि बीते शनिवार को कोरोना के 13 हजार 789 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इन नए संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,202 हो गई है। शनिवार को राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,024 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 24 घंटे में कोविड 19 से 82 मरीजों की मौत हुई है।