पाकिस्तान के एक और दिग्गज क्रिकेटर यूनुस खान ने संन्यास लेने का फैसला किया है. 39 वर्षीय यूनुस खान वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यूनुस खान प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.
इससे पहले, दो दिन पहले ही पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान मिस्बाह उल हक ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसल कर चुकें हैं.
यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 115 टेस्ट में 34 शतक और 32 अर्धशतक साथ 9977 रन बनाए हैं. वे वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान के टेस्ट में शामिल हैं.
अब यूनुस खान को टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे करने के लिए मात्र 23 रनों की जरूरत है.