मुंबई, 1 मई 2021
भारत में कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। देश में हर तरफ इस वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों कई टीवी और फिल्मी सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इस लिस्ट में अब बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का भी नाम शामिल हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
‘एक महीने बाद करूंगी प्लाज्मा डोनेट’
रुबीना ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ‘मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर देखती हूं, अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर क्वारंटीन रहूंगी। साथ ही उन्होंने अपने आसपास के लोगों से अनुरोध किया है कि 5 से 7 दिनों के अंदर जो लोग भी उनके कॉन्टेक्ट में आए थे वह प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
अली बोले- गेट वेल सून
रुबिना दिलैकने जैसे ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया उनके खास दोस्त और फैन्स जल्दी ठीक होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजने लगे। बिग बॉस हाउस में उनके को- केंटस्टेंट अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। साथ ही लिखा- या अल्लाह रहम प्लीज। रूबी अपना ख्याल रखना। साथ ही रुबिना की दोस्त निक्की तंबोली ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, हे भगवान बेबी अपना ख्याल रखो।
जल्द इस म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर
बता दें कि रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर रुबीना के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रूबीना इस समय मशहूर सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ की में नजर आ रही हैं। इससे पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘मरजानियां’ रिलीज हुआ था जिसमें उनके साथ अभिनव शुक्ला भी नजर आए थे और गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वह पारस छाबड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं जिसका टाइटल ‘गलत’ है।