रायपुर, 1 मई 2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहे हैं। इस बीच कई लोग मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने फ्री में कोविड केयर केंद्र शुरू किया है, जहां कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की जरूरत है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल में 50 बेड ऑक्सीजन वाले हैं।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज में कोविड केयर शुरू किया है। उन्होंने बताया कि मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम हमेशा मौजूद रहती है। इसके साथ ही 24 घंटे नर्सिंग स्टॉफ भी रहते हैं। ऑक्सीजन के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई गई है ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को हर दिन योगा भी करवाया जाता है। साथ ही उन्हें मोटिवेट भी करवाया जाता है। सीनियर डॉक्टर हमेशा मरीजों की काउंसलिंग करते हैं। इसके अलावा इन्हें पौष्टिक भोजन और सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही हैं।