आईपीएल 2017 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच होगा. यह मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा.
पंजाब की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब का ये इस सीजन का पहला मुकाबला होगा वहीं पुणे अपना दूसरा मैच खेलेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
पंजाब : हाशिम अमला, मनन वोहरा, वृध्दिमान साहा (WK), ग्लेन मैक्सवेल (C), डेविड मिलर, मार्कस स्टॉईनीस, अक्षर पटेल , मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन
पुणे : अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, स्टीवन स्मिथ (C), बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (WK), मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, रजत भाटिया, राहुल चहर, इमरान ताहिर, अशोक डिंडा
इसके बाद शनिवार को 8 बजे दिन का दूसरा पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा. दिल्ली का जहां ये इस सीजन का पहला मैच होगा और आरसीबी का ये दूसरा मैच होगा. इस मैच में आरसीबी इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी वहीं दिल्ली की टीम सीजन 10 का जीत से आगाज करना चाहेगी. दोनों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में ये भिडंत होगी.