नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2021
देश में लगातार कोरोना रोगियों की तादाद बढ़ रही है। अभी भी प्रतिदिन तीन लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 3,23,144 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। इन्हीं 24 घंटों के दौरान 27 सौ से अधिक व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हुई है।
बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में जहां 3,23,144 व्यक्ति कोरोना की चपेट में आए, वहीं इन्हीं 24 घंटों के दौरान 2,51,827 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 2771 लोगों की मृत्यु हुई है। अकेले दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 380 कोरोना रोगियों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देश भर में कुल 1,76,36,307 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव हुए इन लोगों में से 1,45,56,209 कोरोना वायरस को हराकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 1,97,894 की मृत्यु हुई है। फिलहाल पूरे देश में कोरोना के 28,82,204 एक्टिव केस हैं।
वहीं दिल्ली के बाद अब देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों में भी अधिक ऑक्सीजन की मांग उठने लगी है। दिल्ली के कई बड़े अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन की मांग की है।
इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा में करोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया जाए। राव ने केंद्र के अधिकारियों को बताया कि हरियाणा के एनसीआर जिलों में दिल्ली व आसपास के अन्य प्रदेशों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे ऑक्सीजन की मांग हरियाणा में लगातार बढ़ती जा रही है।