त्रिवनंतपुरम, 26 अप्रैल 2021
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों हर रोज रिकॉर्ड संख्या में बढ़ रहे हैं। इस सबके बीच एक मई से देश में सभी को कोरोना की वैक्सीन भी दी जानी है। केरल में सभी को मुफ्त वैक्सीन के लिए राज्य सरकार ने फंडा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है, जिसमें लोग लगातार केरल सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। इस सबके बीच एक बीड़ी मजदूर की कहानी सामने आई है, जिसने अपने जीवनभर की जमा पूंजी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है।
खाते में बचाए सिर्फ 850 रुपए
केरल के कन्नूर में रहने वाले एक बुजुर्ग बीड़ी मजदूर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए दिए हैं। उनके खाते में 2 लाख, 850 रुपए थे। जो उन्होंने मजदूरी करते हुए कई सालों में जमा किए थे। कोरोना संकट को देखते हुए उन्होंने इसमें से दो लाख राज्य सरकार को दे दिए ताकि मरीजों के इलाज में काम आ सकें। इस बीड़ी मजदूर का राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने खुद ट्वीट करके शुक्रिया किया है।
पेंशन से कर लूंगा अपना गुजारा
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीएम रिलीफ फंड में किस तरह से लोग दान कर रहे हैं, इसकी कई कहानियां सामने आ रही हैं, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते से 2 लाख दान कर दिए, अब उनके खाते में 850 रुपए बचे हैं। यह एक दूसरे के लिए प्यार है जो हमें सबसे अलग बनाता है। आप सभी का धन्यवाद।
केरल के वित्तमंत्री थोमस इसाक ने ट्वीट कर लिखा केरल फ्री वैक्सीन के लिए किस तरह से सरकार के साथ है, ये अपने आप में देखने लायक है। कन्नूर के एक बीड़ी मजदूर अपने खाते में 850 रुपए छोड़कर दो लाख सीएम फंड में दे दिए। बैंक कर्मचारी तक हिचकिचा रहे थे लेकिन उसने कहा कि वो बीड़ी बनाकर गुजारा कर लेगा और पेंशन भी मिलती है। हम लोगों के प्यार को सलाम करते हैं।
केरल में मुफ्त वैक्सीन के लिए मुहिम
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि राज्य और निजी अस्पताल वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीद सकते हैं। इसके बाद केरल सीएम ने कहा था कि लोगों को फ्री वैक्सीन का हक है और केंद्र इसके लिए पैसा दे। केंद्र ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो केरल सरकार ने फंड इकट्ठा करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। जिससे कि केरल में सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगे सके। इसके लिए राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे भेजना भी शुरू कर दिया है।