नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2021
पूरा देश भयंकर रूप से कोरोना की चपेट में है। देश के तमाम उद्योग-धंधों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से बंद करन का निर्णय लिया है। श्राइन बोर्ड ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालात में सुधार होने की स्थिति में सेवा को फिर से बहाल किया जाएगा।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ की यात्रा आगामी 28 जून से शुरू होनी है। यात्रा के लिए पहली अप्रैल से जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक मी 446 शाखाओं में पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई थी, वहीं यात्रा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी। इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसको कोरोना ने प्रभावित न किया हो। देश में कोरोना के कारण हालात इतने बुरे हो गए हैं बयां करना मुश्किल है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेडों की कमी हो रही है, कई राज्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के इलाज में काम आने वाले कई उपकरणों की कमी की शिकायतें कई राज्यों से आ रही हैं।
कई राज्यों में हर तरह की परीक्षाएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद की चिंता को बढ़ा दिया है। गुरुवार को खुद सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र को नोटिस जारी किया। कुल मिलाकर हालात बद से बदतर हो चले हैं। ऐसे में लोगों को अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर लोग मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर जाने से बचें तो कोरोना के फैलाव को काफी हद तक रोका जा सकता है।