नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2021
10वीं पास करके ITI करने वाले युवाओं के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, DRDO ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 79 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार DRDO के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, जो DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर मिलेगा।
15 मई तक आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
आवेदन करने वाले अभ्यार्थी अप्रेंटिसशिप इंडिया के पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास और IIT सर्टिफिकेट धारक होने चाहिए। नोटिस के अनुसार, पोस्ट-ग्रेजुएट उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए अयोग्य माना जाएगा और उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
फिटर – 14, मशीनीस्ट – 06, टर्नर – 04, कारपेंटर – 03, इलेक्ट्रीशियन – 10, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 09, मैकेनिक (मोटर वाहन) – 03, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 07, कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक – 02, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) – 05, डिजिटल फोटोग्राफर – 06, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 08, स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 01, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 01