नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2021
अगर आपक पास भी एलआईसी की कोई पॉलिसी है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। बीमाधारकों के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बड़ी सुविधा दी है। अब एलआईसी के पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान क लिए एलआईसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। अब आप घर बैठे बीमा के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
LIC पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत
LIC बीमाधारकों के लि बड़ी राहतभरी खबर है। कोरोना महामारी के इस संकट काल में लोगों को कम से कम घर स निकलना पड़े इसके लिए एलआईसी ने मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के साथ करार किया है। आपको बता दें कि बीमाधारकों को अब तक एलआईसी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलती रही है। अब बीमा कंपनी ने इसमें एक और नई सुविधा को जोड़ दिया है। अब आप पेटीएम वॉलेट के जरिए अपनी पॉलिसी की प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
Paytm के साथ करार
खबरों की माने तो एलआईसी और पेटीएम क बीच डिजिटल पेमेंट को लेकर करार हुआ है। एलआईसी के साथ करार के लिए 17 वॉलेट कंपनियों ने इच्छा जताई, लेकिन बाजी पेटीएम ने मार ली। इस करार के बाद बीमाधारक पेटीएम की मदद से आसानी से अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पेटीएम एप में पेमेंट सेक्शन में जाना होगा। LIC सर्च करें, फिर अपने पॉलिसी का नंबर भरें और चेक करें जो प्रीमियम मोबाइल वॉलेट पर दिखाया जा रहा है, वो आपक प्रीमियम स मैच कर रहा है या नहीं। दोनों एक ही होने पर प्रोसेस को पूरा करें। बीमा कंपनी LIC का कहना है कि इससे बीमाधारकों के लिए पॉलिसी का भुगतान आसान हो जाएगा।