मुंबई, 21 अप्रैल 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में कई जगह पर मिनी लॅाकडाउन लग गया है। फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी बंद है। ऐसे में कई ऐसे स्टार्स हैं जो कि वेकेशन पर जाकर वहां की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। सबसे अधिक सेलेब्स मालदीव जा रहे हैं।
कोरोना के केस के बीच कई सेलेब्स ठीक होकर भी खुद को सेल्फ टाइम देने और कोरोना के माहौल से खुद को थोड़े समय के लिए दूर रखने के लिए वेकेशन को चुन रहे हैं। लेकिन इसे लेकर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने सेलेब्स पर निशाना साधा है। साथ ही उनके वेकेशन की तस्वीरों पर कड़ी फटकार भी लगाई है।
एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में श्रुति हासन ने कहा है कि सुनकर अच्छा लगा कि उनकी हॅालीडे शानदार रही। वे इसके हकदार है। पर मुझे निजी तौर पर लगता है कि ये मास्क उतारक पूल में जाने का समय नहीं है। ये एक मुश्किल समय है सभी के लिए और कुछ लोगों के लिए तो ये और भी ज्यादा मुश्किल समय है। मुझे लगता है कि आसानी से मिलने वाली सुविधाओं के लिए आभारी होना जरूरी है।ना कि अपनी प्रीविलेज को यूं लोगों के मुंह पर मारना।कोरोना वायरस महामारी को लेकर श्रुति हासन ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे काम पर जाने का मौका मिला।